जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर कर दिया जमीन का नामांतरण..
विजय सिंह राठौर रायसेन
अबतक आपने भ्रष्ट तहसीलदार और पटवारियों के भ्रष्टाचार करने के अनेक खबरें पढ़ी होगी। रायसेन जिले से शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार पटवारी का अनोखा कारनामा सामने आया है। यहां भ्रष्ट तहसीलदार पटवारी ने 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन का नामांतरण कर दिया गया। मामला रायसेन जिले के कस्बा देवरी तहसील का है। अब किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन 181 और रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व कर्मचारियों हल्का पटवारी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
– जिले के कस्बा देवरी तहसील सर्किल के बींझा गांव के निवासी 70 वर्षीय लकवा ग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह हरिजन को प्रशासन के दस्तावेज में मृत घोषित करने के मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे को फरियादी ने 2 फरवरी को जनसुनवाई में शिकायत की थी लेकिन आज 20 दिन बीत जाने के बाद मीडिया के दखल के बाद मजबूरी में अब जाकर आज कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत पर रायसेन कलेक्टर गंभीरता दिखाने की जगह फरियादी को एसडीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराने का मशवरा देते नजर आए। वही जिंदा व्यक्ति के फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अब तक कोई एक्शन नही लिया हैं। जबकि गरीब गंभीर बीमारी से ग्रस्त वृद्ध हरिजन की करीब 9 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी से हुए नामांतरण के बाद अन्य ग्राहक को रजिस्ट्री भी कर दी गई। फौती नामांतरण भी कर दिया है। जबकि नामांतरण के लिए लगने वाले दस्तावेज भी नहीं लगाए गए। यह आरोप लगाते हुए इस धोखाधड़ी के विरोध में फरियादी किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर बुजुर्ग लकवा ग्रस्त किसान भगवत सिंह को मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार राजस्व कर्मचारियों हल्का पटवारी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
बुजुर्ग भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए गए आवेदन के हवाले से बताया कि बीझां निवासी उसके चाचा शिशुपाल सिंह ने तहसीलदार देवरी छोटेलाल गिरी गोस्वामी और पटवारी मनोज श्रीवास्तव द्वारा शिशुपाल से मोटी रकम लेकर जीवित बड़े भाई भगवत सिंह को सरकारी रिकार्ड में मृत बताकर उसके छोटे भाई शिशुपाल के नाम फौती नामांतरण कर 9 एकड़ जमीन नाम कर दी है।गजेंद्र सिंह ने इस नामांतरण को निरस्त कर फर्जी नामांतरण करने वाले राजस्व अधिकारियों पटवारी मनोज श्रीवास्तव के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। गजेंद्र सिंह ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक लकवाग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह को शिकायतों के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण भटक रहा है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राजस्व मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कैसे किया फर्जीवाड़ा….
देवरी तहसील के बींझा निवासी भगवत सिंह उर्फ बाबूलाल लोधी की 9 एकड़ कृषि भूमि खसरा क्रमांक 204 रकबा 2.667 हैक्टेयर राजस्व प्रकरण में पटवारी हल्का तनम्बर 23 दर्ज है।