रायसेन। पिछले 3 दिनों से रायसेन जिले के अनेक गांवों में बारिश ओला गिरने से सैकड़ों किसानों की फसलें नष्ट हो गई है।
किसानों की समस्या को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, रूपेश तंतवार के नेतृत्व में बेमौसम आफत की बारिश ने फसलो को बर्बाद कर दिया है आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टेड कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमे मांग की गई हैं तत्काल किसानों की खराब हुईं फसलों का सर्वे कराकर RBC 6-4 के तहत् बीस हजार रूपये प्रति एकड राहत राशि प्रदान करे।

जिसमे विकास शर्मा, रूपेश तंतवार,ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दौलत सेन, मज़हर कबीर, इकबाल भाई,प्रभात चावला,असलम खान,शेलेन्द्र झरिया,राजू महेष्वरी,मलखान रावत,जूल्लू भाई, जुब्बी भाई,हसीन अली, सुभाष पराशर, छोटू राय, रमन मेहरा,रोहित बघेल,राहुल समाधिया, अनस जोंटी,संजय विश्वकर्मा, हसीब अली ,असलम कुरैशी मौजूद रहे।
