युवा आकांक्षी रंगकर्मीयों के लिए फ्लाइंग फैरीज़ थिएटर ग्रुप की ओर से तीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन
नाट्य कार्यशाला में नए रंगकर्मीयों को अभिनय सीन वर्क सिखाया गया
सुनील सोह्निया
भोपाल। फ्लाइंग फैरीज़ थियेटर ग्रुप की ओर से तीस दिवसीय सम्पूर्ण नाट्य कार्यशाला का आयोजन प्रोफेसर कॉलोनीक स्थित फ्लाइंग फैरीज़ स्टूडियो में किया जा रहा है । इस निःशुल्क नाट्य एवं नृत्य की कार्यशाला का आयोजन नए रंगकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है । एक माह की नाट्य कार्यशाला में अब तक सभी 20 प्रतिभागियों को प्रकाश परिकल्पना, ब्लॉकिंग, एंट्री एग्जिट और वेशभूषा की जानकारी दी जा चुकी है । नाट्यशास्त्र बारे में भी टिप्स दिए जा रहे है । नाट्य कार्यशाला प्रमुख सीनियर
एक्टर व रंगकर्मी डॉ.आज़म खान ने नाट्य कार्यशाला में सीन वर्क करवाये और आने वाले अंतिम पांच दिनों में संगीत, रस भाव और विभिन्य अभ्यास सिखाये जाएंगे । नाट्य मंचन में रखी जाने वाली सावधानियां और दृश्य के मध्य सेट को बदलना भी सिखाया जा रहा है ।
नाट्य कार्यशाला में सबसे कम उम्र 16 वर्ष के अथर्व है तो वही उम्र में सबसे बड़े संजय पंचाक्षरी है जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है । सभी का उत्साह देखते ही बनता है । आने वाले माह में 2 नाट्य मंचन किये जायेंगे जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है ।