जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया को नोटिस जारी
27 आदिवासी बच्चों को शिक्षा विभाग की लापरवाही से परीक्षा से बंचित होने का मामला
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे आईएएस
ब्लाक शिक्षा अधिकारी,संकुल प्राचार्य ईंटखेड़ी,प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल उमरई बेहरा निलंबित
रायसेन।27 आदिवासी बच्चो के बोर्ड परीक्षा में शामिल न होने के मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया को नोटिस जारी किया है। वही कलेक्टर अरविंद दुबे ने एम शाह ब्लाक शिक्षा अधिकारी, आर एस अहिरवार संकुल प्राचार्य ईंटखेड़ी और डी डी उइके प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल उमरई बेहरा को निलंवित कर दिया है।
एम एल राठौरिया जिला शिक्षा अधिकारी
इस मामले को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने भी गंभीरता से लिया है। साथ ही भोजपुर क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा ने पत्र लिखकर नाराजी जाहिर की थी।
सुरेन्द्र पटवा विधायक भोजपुर
27 आदिवासी बच्चों को शिक्षा विभाग की लापरवाही से परीक्षा से बंचित होने का मामला MPTODAY ने प्रमुखता से उठाया था ।
इस पर कलेक्टर श्री अरविंद दुवे ने शिक्षा सचिव और उच्चाधिकारियो से बातचीत कर इन बच्चो के प्रवेशपत्र जारी कराकर परीक्षा में बैठाया जिससे उनका पूरा एक साल बर्बाद होने से बच पाया।
मामले को शिक्षा मंत्री श्री परमार ने भी गंभीरता से लिया और DEO श्री राठौरिया,BEO अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।