सुरेन्द्र जैन धरसीवा
प्रदेश के साथ ही धरसीवा ब्लॉक में भी दसवीं बारहवीं की बोर्ड परिक्षाए 1 मार्च से शुरू हो गई हैं प्रथम दिन 1 मार्च को बारहवीं ओर दूसरे दिन 2 मार्च को दसवीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हुआ.सालभर पढ़ाई के बाद छात्र छात्राएं हंसते मुस्कुराते परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने
पहुचे.बीरगांव उरला के ज्ञानदीप स्कूल को आसपास के दस हाई स्कूल व 3 हायरसेकेंड्री स्कूलों के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.केंद्राध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि यहां 12 वी में यहां310 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा वही दसवीं में 541 में 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे परीक्षाएं शांतिपूर्ण
चल रही है.बीईओ धरसीवा संजय पूरी गोस्वामी ने बताया कि धरसीवा ब्लॉक में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिलेभर में 152 परीक्षा केंद्र हैं जहां इस वर्ष दसवीं में 29649 व बारहवीं में 27074 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं परीक्षाएं शांतिपूर्ण चल रही हैं अब तक नकल का कहीं कोई प्रकरण नहीं है।