सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी नगर पंचायत के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान को अग्रसर बनाते हुए नगर के ब्रांड एंबेसडर बने हुए प्रदीप कुशवाहा के द्वारा सराहनीय पहल की है। जिसमें नगर पंचायत सीएमओ एवं सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के सतत प्रयास से आज सिलवानी नगर में बजरंग चौराहे पर सभी दुकानदारों को डस्ट विन प्रदान किए गए।
जिसमें उनको यह भी बताया गया कि एक डस्टबिन में आपको गीला कचरा एवं एक डस्टबिन में सूखा कचरा डालना है। जिससे कि नगर की मुख्य सड़कों पर दुकान के सामने कचरा ना फैले एवं साफ सफाई का ध्यान रखा जा सके। डस्टबिन की सुरक्षा भी आपको करना है साफ सफाई करना है एवं इस स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना है।