ओबैदुल्लागंज ब्लॉक से 2000 से अधिक लोग पहुंचेंगे भेल दशहरा मैदान
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अध्यक्ष (अजाक्स )द्वारा 26 फरवरी 2023 दिन रविवार स्थान भेल दशहरा मैदान गोविंदपुरा भोपाल में 26 सूत्रीय मांग को लेकर महासम्मेलन की तैयारी मैं आज बस स्टैंड पत्रकार भवन में अजाक्स की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी श्री बंसीलाल धनवाल उपस्थित हुए सर्वप्रथम बाबा साहब तथा बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक को संबोधित किया।

श्री धनवाल ने एससी एसटी कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों को भोपाल आने के आआह्वान किया बाबा साहब ने जो आरक्षण की व्यवस्था की है उस व्यवस्था को कुछ मनुवादी लोग षडयंत्र पूर्वक खत्म करवाने का प्रयास कर रहे हैं हम सभी कर्मचारियों को सम्मेलन में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाना है और इन मुट्ठी भर लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना है इस अवसर पर अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष एवं पार्षद सुनील सेरिया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा, मोहन अहिरवार, अजाक्स के नेता गोपाल उईके ,सुंदरलाल बरखाने, हमीर सिंह मोहनिया, शशि अहिरवार ,सुरेश मालवीय, नरेंद्र मालवीय, लक्ष्मीनारायण उइके,महेश बाबू जी,गोलन दास,ओमप्रकाश, सहित ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे हुए।