रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
नगर मंडीदीप में गौ माता के सेवक सभी सदस्य हमेशा गौ माता की सेवा में तत्पर रहते हैं और अपनी सक्रियता एवं भूमिका की पंक्ति में हमेशा खड़े रहते हैं गौमाता के सेवक उनके भोजन की व्यवस्था पानी की व्यवस्था सर्दी में आदि की व्यवस्था गर्मी में पंखे की व्यवस्था से लेकर तन मन धन से उनकी सेवा में हमेशा लगे रहते हैं जानकारी देते हुए गौ सेवक ओमप्रकाश हिंदू ने बताया कि आने वाला समय तपती धूप एवं गर्मी का समय है जिसमें बेजुबान गाय माता एवं पशु पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था आप सभी अपने अपने हिसाब से तन मन धन से उनकी सेवा कर सकते हैं नगर के एक ऐसे होनहार सेवक अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया जो धर्म और गाय सेवा के लिए 24 घंटे दरवाजा फुल कर रखते हैं वर्तमान में गाय माताओं के लिए 3 कुंटल पोषण आहार गौशाला में पहुंचा कर पुण्य अर्जित किया सिद्धू कहार सुरेंद्र चौधरी बाला प्रजापति राज वर्मा प्रेम पटेल द्वारा बताया गया की नगर के कई समाजसेवी यहां आकर अपने जन्मदिन मनाते हैं और गाय माता का आशीर्वाद लेकर उनकी सेवा भी करते हैं इसी प्रकार से सभी को गाय माता की सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए अगर रोड पर हमारी गाय माता बैठी हो या खड़ी हो तो उसे तुरंत साइड में करें जिससे एक्सीडेंट की चपेट से बच सकें।