Let’s travel together.

पिछले 15 दिन से काली पट्टी बांधकर कर रहे काम:आक्रोशित 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को रहे सामूहिक अवकाश पर

0 95

 

शिवलाल यादव रायसेन

रायसेन जिले के लगभग 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 23 फरवरी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे।इसके पूर्व अवकाश की सूचना मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी वित्तमंत्री,अपर मुख्य सचिव,मिशन संचालक एनएचएम, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सभी बीएमओ को दे दी गई है। ये संविदा कर्मी पिछले 15 दिन से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे। बताया गया कि उनकी मांगें पूरी नहीं हाेने संबंधी आदेश नहीं आने के कारणा फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं।

एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ रायसेन की जिला अध्यक्ष शिवलता चौहान, डीपीसी डॉ आरती गंगवार ने बताया कि 15 दिसंबर से प्रदेश के 32 हजार और रायसेन जिले के तकरीबन950 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमित किए जाने , 5 जून 2018 की नीति में स्वीकृत 90 प्रतिशत समकक्ष वेतन का लाभ दिए जाने, अप्रेजल के नाम पर निकाले गए संविदा कर्मचारियों की वापसी सहित दो अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी।

22 दिन चली थी हड़ताल….
संघ की जिलाध्यक्ष शिवलता चौहान ने बताया कि 22 दिन तक चली हड़ताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा एक माह में मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया गया था। पौने दो माह बीत जाने के बाद भी किसी भी मांग पर स्वीकृति आदेश जारी नहीं किए गए। हड़ताल के दौरान नेतृत्व करने वाले संविदा पदाधिकारियों पर भोपाल पुलिस द्वारा बनाए गए झूठे आपराधिक प्रकरणों को वापस नहीं लिया गया। इस कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी सरकार के विरूद्ध आक्रोशित हैं। संविदा कर्मचारियों ने 23 फरवरी का सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद हड़ताल का एलान कर दिया है। इससे विभाग में फिर से हड़कंप मच गया है। मध्यप्रदेश के 32 हजार कर्मचारी हैं जो हड़ताल करेंगे।
रैली लेकर पहुंचे सिविल सर्जन आफिस सौंपा ज्ञापन….
गुरुवार को एनएचएम,संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एकजुट होकर रैली लेकर सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचे ।यहां अपनी जायज मांगों को लेकर सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है।इस मौके पर संगठन की जिला अध्यक्ष शिवलता चौहान डीपीसी डॉ आरती गंगवार ,विनय कुमार ,विनीत खरे ,संतोष कुमार विकास खरे संविदा नर्सें और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811