लखनऊ । हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच की गई थी। वहीं पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बम न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। सूचना देने वाले ने फ्लाइट मिस होने पर बम की सूचना फैला दी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.