श्रम माफिया की तरह काम कर रही सीएमओ, कर्मचारियों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा सलूक
छिंदवाड़ा परासिया से तारकेश्वर शर्मा
परासिया/बडकुई। नगर परिषद बडकुई के अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों को लेकर कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने परिषद का घेराव कर सभी कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने एवं सभी की ईपीएफ कटौती शुरू करने की मांग की एवं सभी को नियमित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई, मांगें पूरी नहीं होने पर सात दिन बाद परिषद पर धरना देने की घोषणा की गई। परिषद घेराव में कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलसीदास ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा कांग्रेस के ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष गोपाल राव सम्हाले जी असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष रमन ब्रम्हे ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा दुबे नगर कांग्रेस अध्यक्ष निसार अहमद खान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी खान कामगार कांग्रेस महासचिव रवि चोरियां जी युनूस खान भरत डेहरिया राजू ठाकुर, मजदुर कर्मचारी बर्खा चोहान अर्चना धुलपुरी कमला धनवार रेखा बनकर ऊषा ओरिया रत्ना चौहान, रेखा संकत आरती राज चंचल साविता मिश्रा अनिता समशेर संगीता बग्घा संगीता भार्गव सहित बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
प्रदर्शन में उपस्थित कामगारों को संबोधित करते वासुदेव शर्मा ने कहा कि जिले में श्रम माफिया काम कर रहा है जो कामगारों के न्यूनतम वेतन, पीएफ में लूट मचाए हुए हैं, बडकुई परिषद की सीएमओ खुद श्रम माफिया की तरह काम कर रही हैं, जो कर्मचारियों को न तो न्यूनतम वेतन देती हैं, जो तुच्छ सा वेतन देती हैं उसमें से भी महीने में चार-पांच दिन का वेतन काट लेती हैं, ईपीएफ तो किसी भी कर्मचारी का जमा ही नहीं किया जाता है, इस तरह बडकुई परिषद में कर्मचारियों के साथ अन्याय की पराकाष्ठा हो रही है। शर्मा ने परिषद के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सात दिन में वेतन, ईपीएफ में सुधार नहीं हुआ तो परिषद के गेट पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। शर्मा ने घेराव प्रदर्शन में मौजूद कर्मचारियों को 13 फरवरी से छिंदवाडा में इंदिरा पथ पर होने वाले उपवास में अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहने की अपील की। प्रदर्शन के बाद सीएमओ की अनुपस्थिति में इंजीनियर को मांगपत्र दिया गया।