Let’s travel together.

विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल पर हवाई पट्टी की उठने लगी मांग

0 34

 

देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन

सांची  विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है यहां हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है परन्तु इस स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधनों की कमी के चलते पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध न होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ नहीं पा रही है पहले यहां आने के लिए हवाई पट्टी के लिए भूमि की नाप तौल हुई थी परन्तु मामला टांय टांय फिश होकर रह गया।
जानकारी के अनुसार यह स्थल विश्व विख्यात पर्यटक स्थल होने के साथ अपने आप में ढाई हजार साल पुरानी संपदा समेटे हुए है इस स्थल पर हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है परन्तु इस स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधनों की पूरी तरह कमी बनी हुई है यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को या तो अपने संसाधनों अथवा निजी वाहनों के साथ ही बसों पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे पर्यटकों का समय तो बर्बाद होता है साथ ही आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है इस स्थल पर ट्रेनों का स्टापेज हुआ करता था वह भी खत्म हो गया है हालांकि सरकारें लगातार पर्यटकों की संख्या में बृद्धि करने हरसंभव प्रयास करती रही परन्तु इस स्थल पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने से संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो सकी हालांकि कुछ साल पहले यहां पहुंचने के लिए हवाई पट्टी की चर्चा जोरशोर से चली थी तथा मेहगांव क्षेत्र में पट्टी के लिए जमीन की नापतौल भी होना बताया जाता है जबकि क्षेत्र में हवाई पट्टी से जहा लोगो को रोजगार उपलब्ध होता तो पर्यटकों को एवं क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध हो जाती जिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ सकती थी परन्तु मामला टांय टांय फिश होकर ठंडे बस्ते में पहुंच गया हवाई पट्टी की एक बार फिर मांग उठाई जाने लगी है तथा इस मांग को लेकर एक पत्र नागरिक विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजा गया है मांग करने वालों में शामिल सपा नेता आर एस यादव पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल पन्ना लाल लोधी महेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811