मप्र विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति,विधायक रामपाल सिंह ने कहा विकास में राशि की कमी नही आने दी जाएगी
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी । मप्र विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति रामपाल सिंह विधायक की अगुवाई में समिति सदस्य श्रीमती नीना वर्मा व मनोज चौधरी बुधबार को देर शाम सिलवानी आए। नगर के नायक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने शाल श्रीफल व फूल मालाओं से सभापति व सदस्यों का स्वागत किया। य सभापति, विधायक श्री रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि नर्मदा किनारे चिनकी सिचाई परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर तहसील के करीब 150 गांवों की कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पूरे समय निर्बाध रूप से पानी मिलने लगेगा। जिससे किसानों की उपज बढ़ेगी।
श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में राशि की कमी नही आने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र का विकास ही प्रारंभ से ही उनकी प्राथमिकता में रहा है। इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नवता तरुवर सिंह राजपूत, हरनाम सिंह राजपूत,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी आदि मौजूद रहे।