–रायसेन के कन्या महाविद्यालय में
07 फरवरी को एवं 09 फरवरी से 13 फरवरी तक रायसेन में आचार्य एकेडमी में आयोजित
-मण्डीदीप में उक्त कार्यक्रम 19 फरवरी से 23 फरवरी तक दिक्षा आई.टी.आई में आयोजित
रायसेन। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित एवं उद्यमिता विकास केन्द्र रायसेन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से रायसेन जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवती शासकीय योजनाओं से लाभविंत करने हेतु उद्यमिता जागरूता कार्यक्रम (EAP) 07 फरवरी 23 को शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन में एवं प्रबंधन विकास कार्यक्रम (MDP) दिनांक 09 फरवरी से 13 फरवरी तक रायसेन में आचार्य एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। मण्डीदीप में उक्त कार्यक्रम 19 फरवरी से 23 फरवरी तक दिक्षा आई.टी.आई मंडीदीप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं का उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित करने में उद्यमी क्षमताओं का विकास करना, नये उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभविंत किया जाना है।
डॉ. एस.एस. बघेल जिला समन्वयक रायसेन बताया कि ऐसे आवेदक 10वी कक्षा उत्तीर्ण है, स्वयं के उद्योग एवं व्यवसाय लगाने के एच्छूक हो जिला व्यापार उद्योग केन्द्र रायसेन एवं मण्डीदीप में संपर्क कर सकते है। साथ ही उक्त तिथि में प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है।
न्यूज सोर्स-डॉ. एस.के. एस.एस. बघेल जिला समन्वयक रायसेन उद्यमिता विकास केन्द्र