Let’s travel together.

खाकी पर संकट::विदिशा में अतिक्रमण रोकने पहुंचे डिप्टी रेंजर को घेर कर पीटा, टैक्टर चढ़ाने का प्रयास

0 585

-लटेरी क्षेत्र में वन माफियाओं का बोल बाला,हजारों हेक्टर भूमि पर अभी भी अतिक्रमण

– भू-माफियाओं के आगे बेबस वन विभाग,क्यो नही होती कार्यवाही

विदिशा से सुरेन्द्र राजपूत की खास रिपोर्ट

विदिशा जिले के लटेरी वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण रोकने पहुंची वन विकास निगम की टीम पर हमला हो गया, अतिक्रमणकारियों ने विभाग के डिप्टी रेंजर सहित चौकीदार के साथ डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं डिप्टी रेंजर पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया गया, घटना ग्राम तिलोनी में शनिवार सुबह करीब 4 बजे की है। हमले में डिप्टी रेंजर घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना ने पिछले साल 18 मार्च की घटना की यादें ताजा करदी,शिकायतकर्ता को गवानी पड़ी थी जान

पिछले वर्ष 18 मार्च 2021 में लटेरी वन विकास निगम के अंतर्गत मुरवास क्षेत्र में वन माफिया फकीर मोहहम्मद और उसके चार बेटों ने मिलकर दिनदहाड़े सरपंच पति संतराम बाल्मीकि की हत्या कर दी थी, हत्या कारण हजारों एकड़ में फैले फकीर मोहम्मद का अतिक्रमण की संतराम ने शिकायत की थी, जिसके बाद आसपास के इलाके में माहौल तनावपूर्ण होने के कारण कर्फ्यू लगा रहा था , जिसमें 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था, इस मामले में सीएम के आदेश के बाद अतिक्रमण मुक्त मुहिम चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, उनमें से मुख्य आरोपी फ़क़ीर मोहहम्मद अभी जमानत बाहर आया है, उसके बाहर आते से ही वन माफिया एक बार फिर लटेरी क्षेत्र में सक्रिय हो गए, हजारों हेक्टर में फैले वन विकास निगम की जमीन पर फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दी है।

अस्पताल में भर्ती वन विकास के निगम के डिप्टी रेंजर विनोद तिवारी ने बताया कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि तिलोनी के पास कुछ लोग वन विकास निगम की जमीन पर ट्रेक्टर चलाकर पिलाउ कर रहे हैं। सूचना पर वह चौकीदार गोपाल नाथ के साथ शासकीय वाहन से मौके पर पहुंचे। जहां गांव के कुछ लोग ट्रेक्टर चलाते हुए मिले। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतर आए। सात लोगों ने उन्हें घेर लिया, सभी के हाथों में लाठियां थीं उन्हीं से पीटना शुरू कर दिया। उन पर ट्रेक्टर तक चढ़ाने की कोशिश की गई। तिवारी के बताया कि उनके चौकीदार गोपाल ने उन्हें बचाया और वाहन में बैठाया। उन्हें तुरंत लटेरी अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल विदिशा रेफर कर दिया। विदिशा जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस हमले में डिप्टी रेंजर विनोद तिवारी के सिर,पीठ और हाथ में चोटे आई हैं। उनके चौकीदार गोपाल नाथ को भी चोट लगी है।

-कई पर हेक्टेयर पर अवैध कब्जा-

डिप्टी रेंजर विनोद तिवारी के अनुसार वन विकास निगम द्वारा वन विकसित करने के लिए पौधारोपण किया जाता है लेकिन क्षेत्र में कई लोग उनके पौधों और बड़े पेड़ों को तक काटकर जमीन पर खेती करने लगते हैं। उस क्षेत्र में करीब दस हेक्टेयर जमीन पर इसी तरह अवैध कब्जा है, जिसे समय समय पर हटाया जाता है,अतिक्रमण हटाने के दौरान कई लोग हमला कर देते हैं। इस पूरे मामले में लटेरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है,विदिशा कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में डिप्टी रेंजर के बयान दर्ज किए। लटेरी थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी, डिप्टी रेंजर के लिए बयान के बाद कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है, इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है !


सागौन की अवैध तस्करी जोरो पर
लटेरी के जंगलों में लकड़ी तस्करों का बोलबाला

लगातार सागौन की लकड़ी काटी जा रही है दिनदहाड़े मोटरसाइकिल और पिकअप बनाना के सहारे सागवान की लकड़ी चोर चोरी कर रहे हैं लेकिन अब रोकने वाले कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमलों से कर्मचारी कार्रवाई करने से डरते हैं यह सवाल उठता है कि वन माफियाओं को किस की सह इतनी हिम्मत होती है कि वह सरकारी कर्मचारियों पर भी हमला कर देते हैं लटेरी के जंगल में लकड़ी तस्करों द्वारा लगातार अवैध कटाई की जा रही है , जिनके सामने अब विभाग भी बेबस नज़र आ रहा है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811