–दाे दिन पहले भी मृत मिले थे 3 हिरण,वन्य प्राणियों की जान सांसत में
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन जिले के गढ़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले रजपुरा स्थित वन विकास निगम के प्लांटेशन के समीप एक काला हिरण मृत अवस्था में मिला है। हिरण का करंट लगाकर शिकार किया गया है। इस मामले में वन विभाग के अमले ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
इससे दो दिन पहले भी गढ़ी वन परिक्षेत्र में तीन हिरण मृत मिले थे, उनकी मौत भी करंट लगने से होना बताई जा रही है। दो बाघ भी जंगलों में मरे मिल चुके हैं।यहां लंबे समय से शिकारियों का गिरोह सक्रिय हैं जो वन अधिकारी वनकर्मियों की मिलीभगत से टाइगर सहित दुर्लभ वन्य प्राणी काले हिरण जंगली सूअर, भेड़की नीलगाय ,हिरण खरगोश का शिकार करते हैं।इस संबंध में गढ़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी धीरेंद्र पांडे ने बताया कि रात में काले हिरण के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी। मंगलवार सुबह मृत हिरण का पोस्ट मार्टम करवाया गया है, जिसमें करंट से मौत होने की बात सामने आई है ।इस आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । जहां पर काला हिरण मृत मिला था, उस क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ करके करंट फैलाने वालों के नाम एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके बाद दोषियाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिकार के मामले में एक वृद्ध को हो चुकी है जेल….
रजपुरा कहूला गांव में भी खेत में करंट फैलाकर तीन हिरणों का शिकार किया गया था । यह तीन हिरण भी मृत हालत में वन अमले ने दो दिन पहले बरामद किए थे । इस मामले में एक वृद्ध को भी वन विभाग की टीम ने पकड़ा है, जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल पहुंचा दिया है ।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं भोपाल तक के पेशेवर शिकारी….
गैरतगंज तहसील के गढ़ी वन परिक्षेत्र में घना जंगल है और उसमें कई जंगली वन्य प्राणी हैं,जिनका शिकार करने के लिए भोपाल सहित अन्य स्थानों से पेशेवर शिकारी आते रहे हैं।सगोर कृषि फार्म हिनोतिया खेतों में भोपाल के पेशेवर शिकारियों को दुरबीन से लैस बन्दूकों जाल आधुनिक हथियार सहित वन्य प्राणियों के मांस सहित पकड़े गए थे।11 जनवरी 2021 को दो हिरणों का शिकार करने के आरोप में वेंदीलाल अहिरवार, भूरा अहिरवार को पकड़ा गया था । चार साल पहले रजपुरा के जंगल में मोर और नील गाय का शिकार करने के मामले में भोपाल के पेशेवर शिकारी अंसार कुरैशी और कमाल कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था ।