Let’s travel together.

पर्यटन स्थली साँची में अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन ने की कार्रवाई

0 102

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की सरकारी जमीन पूरी तरह अतिक्रमण कारियो ने लील ली है । ऐसा भी नहीं है कि अतिक्रमण करते वक्त प्रशासन सो रहा हो नगर की सड़कों को संकरी गलियों में बदल डाला लोगों ने नगर की सड़कों पर ही क़ब्जे जमा डाले और तो और अपने रसूख के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग तक को लील लिया प्रशासन ताकता रहा जिससे प्रशासन में बैठे लोगों को भी नगर वासी संदेह की दृष्टि से देखने लगे अब नगर में नवागत सीएमओ ने अतिक्रमण से मुक्त कराने बीड़ा उठाया है गुलगांव चौराहे से अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन की गाज गिरना शुरू हो गई ।
साँची विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है परन्तु इस नगर में अतिक्रमण कारियो के हौसले इतने बुलंद रहे हैं कि नगर में पड़ी सरकारी सैकड़ों एकड़ जमीन तो लील ही गये यहां तक कि नगर में नप द्वारा बिछाई गई पक्की सड़कों पर भी कब्जा जमा डाले सड़कों को गलियां बना डाली जिससे एक दूसरे में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई प्रशासन के पास शिकायतो के अंबार लगने लगे परन्तु प्रशासन तमाशबीन बनकर रह गया इस अतिक्रमण कारियो की फौज में गरीब गुरबा पेट भरने वालों पर तो प्रशासन हमेशा से ही दवाब बनाकर चलता रहा है परन्तु रसूखदार अतिक्रमण कारियो के सामने हमेशा से ही प्रशासन लाचार बना रहा है ऐसा भी नहीं है कि अतिक्रमण करते वक्त अधिकारी कर्मचारियों को भनक न लग पाती हो तब प्रशासन में बैठे लोग रसूखदारों के सामने नतमस्तक होते वे गरीबों को ही उजाड़ते दिखाई दिए गए जिससे नगर की कमान संभालने वाले प्रशासनिक अमला संदेहास्पद बनकर रह गया इतना ही नहीं अपनै रसूखों के चलते सरकारी बेशकीमती जमीन तो अतिक्रमण का दानव लील ही गया बल्कि इस शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भी बलि चढ़ गई यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग अतिक्रमण की चपेट में आने के कारण दुर्घटना भी बढ़ गई इन अतिक्रमण कारियो के रसूख के आगे न तो नप प्रशासन न ही राजस्व विभाग ने पुलिस प्रशासन भी कुछ कर सका सरकारी जमीनों पर इस दानव में बड़े बड़े लोग शामिल बताए जाते हैं जिनके आगे प्रशासन बौना साबित हो रहा था अब जब नगर की सीएमओ के रूप में कमान नवागत सीएमओ आरडी शर्मा ने सम्हाली है तो सबसे पहले नगर के शिवमन्दिर चोराहा सड़क से गरीब तबका जो रोज कमाता खाता था अतिक्रमण हटा दिया अब गुलगांव चौराहे पर जहां लोगों ने सड़क लील डाली वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अपने कारोबार खोल डाले लोगों को परेशानी खड़ी कर दी तब प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण कारियो को सूचना दी थी जिसमें अनेक लोगों ने तो स्वेच्छा से ही अतिक्रमण हटा कर प्रशासन को सहयोग किया तो बहुत से जमें अतिक्रमण कारियो को प्रशासन ने उखाड़ फेंकने में सफलता पा ली अब नगर वासियों की नजर प्रशासनिक अधिकारियों पर टिक गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को लीलने वालें बड़े बड़े रसूखदारो पर प्रशासन कार्यवाही करने में सफल हो पायेगा या नतमस्तक होकर मात्र अतिक्रमण की कार्रवाई रोज कमाने खाने वालों तक ही सिमट कर रह जायेगी ।

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी आर डी शर्मा ने बताया कि साँची विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है चाकचौराहो पर अतिक्रमण करने से विश्व में संदेश विपरीत पहुंचता है तथा नगर की छवि भी धूमिल होती है हम अतिक्रमण हटाकर इन दुकानदारों को व्यवस्थित कर इन्हें व्यवसाय करने स्थाई रूप से व्यवस्था जुटाने प्रयास करेंगे । तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811