बरेली रायसेन से अंकित तिवारी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत SDM प्रमोद सिंह गुर्जर द्वारा नगर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बहार साफ सफाई करवा कर और पिपरिया रोड पर स्थित गार्डन में झाड़ू लगाकर नगर के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद बरेली नगर में सफाई को लेकर उदासीन बनी हुई है नगर के लोगों द्वारा नगर के बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय में गंदगी की जानकारी कई बार दी गई लेकिन नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया नगर परिषद बरेली स्वच्छता सर्वेक्षण की खानापूर्ति कर फोटो खींच आती नजर आ रही है ।वही हजारों की संख्या में बसों से आवागमन करने वाले लोगों ने और छात्र-छात्राओं ने बस स्टैंड की बदहाली पर कई बार एतराज जताते हुए प्रशासन को अवगत कराया है।