बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जनजातीय गाँव विशुनापुर में भाजयुमो बहराइच के द्वारा बॉर्डर टूर विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता अपराजिता व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शिववीर सिंह भदौरिया रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता चफरिया मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पांडे के द्वारा की गई । कार्यक्रम के दौरान जनजातीय समुदाय के साथ साथ क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे । इस दौरान ग्रामीणों ने भारत – नेपाल सीमा व जंगल क्षेत्र में होने वाली मूलभूत समस्याओं के बारे में अतिथियों को बताया । आंबा ग्राम प्रधान इकरार अंसारी व फकीरपूरी ग्राम प्रधान माधुरी के द्वारा अतिथियों को ज्ञापन भी सौंपा गया । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हो रही हैं। उनका संज्ञान ले लिया जाएगा और उन समस्याओं का निदान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । कार्यक्रम में भारतीय युवा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, भाजपा के चफरिया मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अरुणेंद्र सिंह अंकित, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित पांडे, अखिलेश यादव गोले उपाध्यक्ष, सौरभ मिश्रा, शैलेंद्र यादव, परमार्थ सेन चौधरी, जिला मंत्री आकर्ष जयसवाल, युवा भाजपा नेता संजय मौर्य, विद्या प्रकाश विश्वकर्मा, जगदीश भार्गव, निखिल तिवारी, इंद्रजीत सिंह, राहुल बाथम, राहुल गुप्ता, इंद्रेश पांडे, कपिल मद्धेशिया, सर्वेश जयसवाल, संजय सिंह, प्रमोद आर्य, शुभम सिंह, गुलाम वारिस, अनुज सिंह, संदीप सिंह आदि सहित मंडल के सभी मोर्चों के पदाधिकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.