छतरपुर : छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई नाबालिग लड़की को युवक ने हवश का शिकार बना डाला। पीड़ित लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपट गांव में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ उस वक्त दृष्कृत्य किया जब वह मेला देखने गई थी। घटना के बाद लड़की ने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी और उनके साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चूंकि मामला संवेदनशील था इसलिए तुरंत टीमें बनाकर घटना स्थल पर भेजी गईं। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराओं की तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.