महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गलत इलाज के चलते एक मरीज की मौत हो गई थी जिसके आरोप में डॉक्टर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त से 10 अगस्त, 2022 के बीच आरोपी डॉक्टर ने भिवंडी स्थित अपने क्लिनिक में 52 साल के एक मरीज का इलाज किया था, उसी दौरान उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। भिवंडी निजामपुर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता लगा कि इलाज में लापरवाही की गई थी जिसके कारण मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद 40 और 46 वर्ष की उम्र के डॉक्टर दंपती के खिलाफ मामला कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही जांच के दौरान पता लगा कि डॉक्टर दंपती के पास सही मेडिकल डिग्री नहीं थी और न ही उन्होंने खुद को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत कराया था। फिलहाल, पुलिस ने डॉक्टर दंपती को आईपीसी और चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.