-पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा ने कंधे पर स्टार लगाया
रायसेन।पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन मे पदस्थ आनंद पाण्डेय एवं आलोक निगम को सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदौन्नति प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा ने श्री निगम और श्री पांडे को एक और स्टार लगाया। इस अवसर पर रिजर्व इंस्पेक्टर पुलिस श्री बी एस चौहान सहित स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद थे।
श्री आलोक निगम और श्री आनंद पाण्डेय के प्रमोशन होने पर समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।