रायसेन।सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में ग्राम नरवर में 30 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है इसमें 30 छात्राएं एवम महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है प्रशिक्षण शीला विश्वकर्मा द्वारा दिया जा रहा है ।
संस्थान के डायरेक्टर विजय दामले ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते हॉस्टल एवं ट्रेनिंग कॉलेज फिलहाल बंद है इसी कारण ग्राम में ही प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया उक्त प्रशिक्षण में चाय नाश्ता खाना संस्थान की तरफ से निशुल्क प्रदान किया जा रहा है वर्तमान में डिजिटल बैंकिंग की आवश्यकताओं को देखते हुए सेंट्रल बैंक रायसेन के प्रबंधक सुनील सोन्हिया को अतिथि वक्ता के रूप में आ गया श्री सोन्हिया ने प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बैंक से किस प्रकार रोजगार हेतु ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला।