महाराजगंज 14 जनवरी। आज गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने खिचड़ी के पर्व पर बुके देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कुछ सड़को का निर्माण जनहित में आवश्यक है। महाराजगंज जिला मुख्यालय पर कोई कार्यक्रम करने के लिए बड़ा भवन नही है ,विगत माह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान केंद्र में आपसे जनपद मुख्यालय पर ऑडिटोरियम के निर्माण की मांग किया था जिसपर आप द्वारा सहमति प्रदान की गई थी उसकी पत्रावली शासन में राजस्व विभाग में लंबित है,आपका आशीर्वाद प्राप्त हो और ऑडिटोरियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यलाय स्थित अग्नि शमन केंद्र पर अग्निशमन वाहनों की भारी कमी है जिससे अप्रैल मई के माह में किसानों के खेतो में लू चलने से शार्ट सर्किट या अन्य कारणो से आग लग जाती है हजारों एकड़ फसल राख हो जाती है। यदि अग्निशमन वाहनों की संख्या में वृद्धि हो जाय तो काफी राहत मिलेगी ।बताते चलें कि आज मुख्यमंत्री जी गोरखपुर में स्थानीय विधायक सांसदों की मीटिंग बुलाई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.