Let’s travel together.

आलिया भट्ट ने शेयर की नो मेकअप लुक वाली सेल्फी

32

आलिया भट्ट ने नवंबर के पहले हफ्ते में अपनी बेटी, राहा कपूर को जन्म दिया और उसके कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगीं और योगा के जरिए अपने वेट लॉस के सफर पर भी चल दीं. आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है और पैपराजी को उसकी फोटो दिखाकर उनसे रिक्वेस्ट की है कि वो राहा की फोटो तब तक न खींचें जब तक वो दो साल की नहीं हो जाती है. आलिया ने कुछ देर पहले एक बेहद खूबसूरत नो मेकअप सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक झलक दिखाई है कि वो पोस्ट प्रेग्नेंसी, अपनी स्किन का ध्यान किस तरह रखती हैं.

आलिया ऐसे रख रही हैं अपनी स्किन का ध्यान –

बता दें कि आलिया भट्ट की इस नई फोटो में वो अपने घर में बैठी हैं और एक तरफ से उनके चेहरे पर तेज धूप पड़ रही है जिसने उनके ग्लो में चार चांद लगा दिए हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई मेकअप नहीं हैम उनके बाल बंधे हुए हैं और आंखें बंद हैं. आलिया ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘मॉर्निंग स्लर्प’ और साथ में ए स्टिकर पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की फेस पर मास्क लगा रही है. इससे यह समझ आता है कि एक्ट्रेस ने अभी-अभी अपने फेस से मास्क हटाया है और उसके जरिए वो अपने ग्लो को बढ़ा रही हैं.

दिन पर दिन बढ़ रही है आलिया की खूबसूरती –

प्रेग्नेंसी के बाद आलिया की फिगर और उनकी नैचुरल ब्यूटी, दोनों की ही बहुत तारीफ की जा रही है. राहा कपूर की डिलीवरी के बाद आलिया कई बार पब्लिक में नजर आ चुकी हैं और हर बार उनके लुक और खूबसूरती ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी जो ये सेल्फी शेयर की है उनमें उनके नो-मेकअप लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811