Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में संचालित होने वाली पंचायतों में पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभाग के विज्ञापन के मुताबिक, विभिन्न जिलों की पंचायतों में कुल 3544 पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डीईओ की भर्ती की जानी है। किस जिले की किस पंचायत में विज्ञापित पदों की कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं, इसकी जानकारी उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
खास तारीखें
ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट और मुनादी कराए जाने की तारीख – 14 जनवरी 2023
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खंड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की तारीख – 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की तारीख – 3 से 8 फरवरी 2023
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करना, प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करना और विचार किए जाने की तारीख – 9 से 16 फरवरी 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण की तारीख – 17 से 24 फरवरी 2023
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने की तारीख – 25 से 27 फरवरी 2023
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय या विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन 17 जनवरी से शुरू
उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए पैटर्न के अनुसार, आवेदन पत्र टाइप भी करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर और मांगे गये सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ अपने निवास स्थान के जिला या ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया के लिए 17 जनवरी से 2 फरवरी तक जारी रहेगी।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
हाई स्कूल मार्कशीट
इंटरमीडिएट मार्कशीट
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र /जाति प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र
कोविड-19 मृतक के वारिस के रूप में आवेदन किया है तो उसके दस्तावेज
अनुभव का प्रमाण पत्र
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.