दान पात्र में रखे हजारों रुपए भी अपने साथ ले गए चोर
– सुरक्षित क्षेत्र में स्थित मंदिर में चोरी की वारदात से सनसनी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा चौक स्थित छत्री जैन मंदिर पर चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई है। शहर के मुख्य इलाके में आने वाले इस मंदिर में चोरों ने दो मूर्ति चुरा ली है। इसके अलावा दान पत्र को तोड़कर पैसा भी निकाला है। चोर इस जैन मंदिर से मूर्तियों को चुरा कर अपने साथ ले गए। जबकि यह क्षेत्र सबसे सुरक्षितग माना जाता है। जैन समाज के लोगों की मानें तो वर्ष 2008 में पंचकल्याणक में इन मूर्तियों की स्थापना की गई थी।
भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की मूर्तियों हुई चोरी–
शिवपुरी के दिगंबर जैन छत्री मंदिर में बीती रात चोरों ने ऑटो पार्ट्स वाली गली से होकर मंदिर के दरवाजे को फलांग कर छज्जे के सहारे मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर की शटर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की मूर्तियों को चुरा लिया। चोर मंदिर के सावरकर पार्क की ओर निकलने वाले दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए।
दान पात्र में रखे हजारों रुपए भी अपने साथ ले गए चोर–
चोर ने मंदिर के दानपात्र के ताले को तोड़कर अपने साथ दान पात्र में रखे हजारों रुपए भी अपने साथ ले गए। मंदिर में चोर काफी देर तक रुके और बेखौफ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में मुँह पर कपड़ा बांधे दो चोर मंदिर के भीतर दिखाई दिए हैं। चोरों ने बेख़ौफ़ तरीक़े से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जबकि मंदिर में रह रहे माली को इस बात की भनक तक नहीं लगी। खास बात यह है कि गुरुद्वारा चौक का यह क्षेत्र सबसे सुरक्षित माना जाता है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी-
गुरुद्वारा चौराहा पुलिस के सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इस चौराहे पर ज्यादातर पुलिस की तैनाती रहती है साथ ही इस क्षेत्र में रात के समय दो थानों की पुलिस भी गश्ती करती है। इसके बावजूद चोरों ने चोरी की चैलेंजिंग वारदात को अंजाम दे दिया। चोर जैन मंदिर से अष्ट धातु से बनी दो मूर्तियों को चुरा कर ले गए।
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने –
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि उपरोक्त मामले में जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया कि सीसीटीवी में कुछ लोग दिख रहे हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। इस जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी गई है इसके अलावा दान पत्र भी टूटा मिला है। मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।