इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर खेड़ा के पास मौजूद ईसीआई चर्च में रविवार रात अज्ञात लोगों ने आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना रात में चर्च के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद मामले की जांच की जा रही है। अपने धार्मिक स्थल को जलाने का प्रयास करने के मामले में क्रिश्चियन समुदाय में भारी नाराजगी है। समाज के लोगों ने चर्च के पादरी के साथ थाने जाकर मामले में कार्रवाई एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ईसीआई चर्च के पादरी विलियम मसीह ने बताया कि रात में चर्च में कोई नहीं रहता है, चर्च बंद रहता है। रविवार दिन में यहां सामूहिक प्रार्थना का कार्यक्रम होता है। रविवार रात अज्ञात लोगों ने चर्च के दरवाजे पर आग लगाने की कोशिश की है, पड़ोस के लोगों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद क्रिश्चियन समुदाय में भारी रोष है। सोमवार को यूथ क्रिश्चियन नर्मदापुरम के अध्यक्ष जीजी जोसफ, जयराज सिंग, क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएल कोरी एवं मसीह समाज के लोगों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि चर्च में रखे पवित्र ग्रंथ भी जले हैं, इसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हर रविवार चर्च के आसपास रहने वाले मसीही समाज के सदस्य यहां प्रार्थना के लिए एकत्र होते हैं, रात में चर्च बंद कर दिया जाता है। इटारसी पुलिस ने जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। समाज के गणमान्य नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जल्द ही पुलिस इस घटना के बारे में जांच शुरू करेगी, मौके पर पड़ताल की जाएगी, प्रथम द्ष्टया लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाने की कोशिश की गई है, हालांकि जांच के बाद ही सही बात सामने आएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.