इंदौर। आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का शुक्रवार से शहर में आगमन शुरू हो गया है। शुक्रवार को इंदौर विमानतल पर तीन परिवारों के छह लोग प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे। यह तीनों परिवार मारीशस के हैं। विदेशी मेहमानों की अगवानी इंदौर हवाई अड्डे पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला ने किया। इनका मालवा के पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार एवं मेजबान विनय कुमार, राजेश मुंगड़, विकास गुप्ता स्वयं भी उपस्थित थे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विदेश से आने वाले मेहमानों को ठहराने के लिए होटलों ने भी खास तैयारी की है। साथ ही कई विदेशी मेहमानों ने पधारो म्हारा घर के तहत घरों में ठहरने के लिए हामी भरी है। शहर को इस आयोजन के लिए खास तौर पर सजाया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.