प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुंबई के फिल्म उद्योग पर योगी आदित्यनाथ की नजर है। इससे पहले भी भाजपा द्वारा इस उद्योग को उत्तर प्रदेश तक ले जाने के कई प्रयास किए गए। माविआ की सरकार के दौरान कई निर्माताओं अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को बदनाम किया गया और उन पर दबाव डाला गया। एक साजिश के तहत मुंबई के बॉलीवुड की इमेज ऐसी बनाने की कोशिश की गई कि फिल्म उद्योग नशे की लत का अड्डा बन गया है। अब एक बार फिर फिल्म उद्योग को उत्तर प्रदेश में ले जाने की कोशिश की जा रही है और इसमें राज्य की खोके सरकार बीजेपी की मदद कर रही है।

नाना पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वह उद्योगपतियों से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने की अपील करने के मकसद से मुंबई आए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निवेश के लिए मुंबई में रोड शो करने की क्या जरूरत है? कौन से उद्योगपति सड़क पर खड़े होकर उनसे मिलने वाले हैं? नाना पटोले ने यह भी कहा कि भाजपा का एजेंडा केवल निवेश के नाम पर मुंबई और महाराष्ट्र के महत्व को कम करना है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस साजिश में महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार भी बीजेपी का साथ दे रही है।