नई दिल्ली| कांग्रेस ने सोमवार को घोषणा की है कि उसका 85वां पूर्ण सत्र 24 फरवरी से रायपुर में शुरू होगा। यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव संगठन के प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, एआईसीसी 24-26 फरवरी तक अपना 85वां पूर्ण सत्र आयोजित करेगी। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा रोजगार से जुड़े छह मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
वेणुगोपाल ने कहा, सीडब्ल्यूसी के चुनाव भी पूर्ण सत्र के दौरान होंगे।
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पार्टी अध्यक्ष समेत 25 सदस्य हैं। बारह पार्टी प्रमुख द्वारा नामित किए जाते हैं और शेष 12 एआईसीसी सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।
अक्टूबर में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था, जिसमें उनके पूर्ववर्ती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल थे।
उनके कार्यभार संभालने से पहले, कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों, पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले प्राधिकरण, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.