राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सम्भाग का नाम रोशन करें:प्राचार्य
धीरज जॉनसन
दमोह। पी जी कॉलेज के मैदान पर चल रहे संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सागर ने दमोह पर जीत हासिल की।
प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के मार्गदर्शन में चल रही इस खेल प्रतियोगिता के प्रारम्भ में डॉ पीके जैन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लिया गया इसके उपरांत स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ वीपी सिंह और प्रह्लाद राय ने दोनों टीम के कप्तान से टॉस करवाया जिसमें दमोह ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में 4 विकेट खो कर 82 रन बनाए पर सागर ने बाद में बैटिंग कर 2 विकेट खो कर दमोह के द्वारा दिये गए लक्ष्य को प्राप्त कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।
प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार ने विजेता-उपविजेता को ट्राफी प्रदान करते हुए टूर्नामेंट आयोजन की सफलता पर स्पोर्ट्स ऑफिसर औऱ उनकी टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी सागर सम्भाग का नाम रोशन करें।
स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ वीपी सिंह ने बताया कि प्राचार्य द्वारा खेल प्रतियोगिता के लिए हमेशा सहयोग के कारण आयोजन सफल होते रहे है व आगामी 7 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए इनमें से चयनित छात्राये ग्वालियर जाएंगे।
मैच के एम्पायर प्रह्लाद राय,आयुष और स्कोरर प्रभात रहे, मैदान पर प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार, डॉ के के दुबे,डॉ हरिओम दुबे,डॉ अनिल जैन,धीरज जॉनसन,रोहित अठ्या-क्रिकेट कोच, प्रतियोगिता टीम मैनेजर प्रिया थापा, सत्यनारायण लड़िया,प्रशांत सूर्यवंशी, कृतिका ठाकुर, कॉलेज स्टाफ औऱ छात्रों की उपस्थिति रही।
न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन