गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा आवेदकों से व्यक्तिश: चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान समय सीमा से संबंधित 20 आवेदन, राजस्व विभाग से संबंधित 17 आवेदन, पुलिस विभाग से संबंधित 11, जनपद पंचायत से संबंधित 07, नगर पालिका से संबंधित 10 एवं 13 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ ही तहसील स्तरीय जनसुनवाई का भी आयोजन किया गया।
आज जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी सिण्डोस्कर एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।