रामभरोसे विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए सोशल तथा आईटी विभाग की मौत महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए यह अभियान कारगर साबित होगा, के बात भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने मंडीदीप नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहरी मंडल तथा ग्रामीण मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की ओर से ‘सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022’ आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहे। प्रशिक्षण में प्रदेश के आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक सुदीप त्यागी ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है।
इसी क्रम में मंडीदीप नगर तथा ग्रामीण में में सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मंडल महामंत्री अमित जैन ने बताया की इस प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के महत्व को बताया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किस तरह से उपयोग करना है, इसके बारे में बताया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद जैन, तथा जीवन सिंह पाल, जिला महामंत्री रवि विजयवर्गीय, जिला मंत्री प्रेम शंकर साहू, विनोद जैन , सुशील शर्मा, राजेश भवरे सहित अपने लोग मौजूद रहे !