संगत संस्था द्वारा त्रिमूर्ति चौराहा सलामतपुर में मानसिक स्वास्थ्य अवसाद पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
संगत संस्था द्वारा त्रिमूर्ति चौराहा सलामतपुर पर मानसिक स्वास्थ्य अवसाद पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से भोपाल से साइक्लोजिस्ट हर्षिता यादव पधारीं। जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से ग्रामीणजन से बात की और ग्रामीणों से अवसाद के लक्षण, अवसाद से दूर कैसे रहा जा सके इस पर पूरी चर्चा की। साथ ही संगत संस्था के जिला समन्वयक प्रशांत शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य पर संगत संस्था द्वारा रायसेन जिले में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही कार्यक्रम में हैप सुपरवाइजर गौरीशंकर द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीण जन को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन हैप सुपरवाइजर ब्रजेश पाराशर ने किया। एवं उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा संस्था की आगामी रूप रेखा से परिचित भी करवाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ढकना सरपंच कोमल सिंह मालवीय, मेहरबान सिंह राजपूत, नरेंद्र सिंह सेंगर, रघुवीर विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, पीयूष शर्मा, देवी सिंह, भागीरथ ,जुगन शर्मा सहित लगभग साढ़े तीन सौ की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग व किशोरी बालिकाएं और सभी ग्रामीण जन उपस्तिथ रहे।