श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल(हरिद्वार) के 180 संतों महंतो की सागरत का श्री हरीसेवा उदासीन सनातन मंदिर भीलवाड़ा में हुआ आगमन
महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम उदासीन ने शाल सम्मान भेंट से सम्मानित किया गया
रिपोर्ट जे डी गोलानी नासागिर भीलवाड़ा
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल (हरिद्वार) के 180 संतों महंतो की सागरत का आगमन श्री हरीशेवा उदासीन सनातन मंदिर भीलवाड़ा में हुआ।संतों की यह मंडली 12 दिसंबर को जंजीर (कनखल) से सोमनाथ के लिए रवाना हुई जिसमे सागरत में मुकामी महंत, महंत श्री देवगिरी जी, महंत श्री कमलपुरी जी व
महंत साहिबानो में महंत श्री महेशगिरी जी करनाल हरियाणा, महंत श्री रामेंद्रपुरी भरज हाँगिर महाराष्ट्र,महंत श्री रविचंद्रगिरी जी कनखल आदि शामिल हैं।
महामंडलेश्वर श्री हरिशेवा सनातन मंदिर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जमात का आना एवं अजर में विश्राम लेना एक हर्ष का विषय बताया एवं उन्होंने कहा कि ये सब पूज्य आचार्य श्रीचंद्र भगवान व अजनबी के पूज्य गुरुजनों की कृपा है कि हरि शेवा धाम भीलवाड़ा में समय पर ऐसे संतों का आगमन होता रहा है।एवं भक्तों को उनका दर्शन लाभ व आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है।
इस अवसर पर महानिर्वाणी संतों द्वारा आरती अरदास की दी गई।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में
हरिशेवा अजनबी के संत श्री मायाराम जी, संत श्री राजाराम जी, संत श्री गोविंदराम जी ब्रह्मचारी मिहिर, सचिव श्री हेमंत वच्छानी जी, ट्रस्टी श्री कन्हैयालाल जी मोरयानी, श्री महेश, श्री देवीदास गेहानी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्री रविंद्र जाजू व अन्य भक्त भी शामिल हुए।
सभी महंतों संतो और साधुओं एवं पंच निर्माणी अखाड़ा की सोमनाथ यात्रा समूह में साथ चल रहे तीन पुजारियों सहित यात्रा में संलग्न सभी सेवादारों वाहन सारथीयों (चालकों) सम्मान सहित जलपान के साथ ही भगवा शॉल ओढ़ाकर, सम्मान भेंट निधि लिफाफे देकर सम्मानित किया गया।भोजन प्रसादी ग्रहण बाद यात्रा को विदाई दी गई।
इस अल्प विश्राम बाद यात्रा अपने लक्ष्य श्री ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ जी के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर भीलवाड़ा की सनातन धर्म ध्वजा श्री हरिशेवा सनातन मंदिर भीलवाड़ा में ये श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल यात्रा में 180 महंतो संतो साधु धर्म संस्कृति यात्रा धर्म नगरी में श्री हरि शेवा सनातन मंदिर में पधारने मध्यम से भीलवाड़ा का सौभाग्य निरूपित करते श्री विश्व हिंदू परिषद के श्री सुरेश गोयल जी, सनातन सेवा समिति के श्री अशोक मूंदड़ा जी, विवेकानंद केंद्र के श्री सत्यम शर्मा जी ने हर्ष का विषय निरूपित करते स्वागत किया है एवं श्री हरिशेवा आश्रम सनातन मंदिर और आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री स्वामी हंसराम जी उदासीन महाराज भीलवाड़ा का आभार माना है। यात्रा के महंतो सहित उन्हे भी प्रणाम सहित भीलवाड़ा नगरी की ओर से यात्रा की मंगल शुभकामनाएं दी।