रायसेन।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार तथा पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की सहमति व मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के 10 मंडलों के मीडिया प्रभारियों की घोषणा जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने की है ।
जिले के बाड़ी मंडल श्री सुरेश पाल, बरेली ग्रामीण मंडल श्री विपिन भार्गव, बरेली नगर नीरज बिदुआ, भोजपुर मंडल श्री गजेंद्र साहू, सुल्तानपुर मंडल श्री रोहन पिल्लई, भारकच्छ मंडल श्री सुमित ठाकुर, ओबैदुल्लागंज श्री सुरजीत सिंह चौहान, उदयपुरा से श्री संजय बड़कुल, सुल्तानगंज श्री विनीत खरे और बेगमगंज ग्रामीण मंडल श्री वीरेंद्र राजपूत आदि को मंडल मीडिया प्रभारी बनाया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861