सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धान के खेत मे जमीन से प्रगट हुए भगवान अति प्रसन्न है खेत मालिक किसान प्रसन्नता से दर्शन करने पहुची कांग्रेस विधायक श्रीमती अनिता शर्मा और माथा टेक बोली हर हर महादेव भगवान।
जी हां यही सत्य है और ये सत्य चमत्कारिक घटना है सिलयारी मार्ग पर स्थित ग्राम तिवरैया की जहां शासकीय स्कूल से कुछ दूरी पर क्षेत्र के छोटे से किसान प्रवीण साहू की कृषि भूमि है जिसमे धान की पैदावार होती है।
खेत मालिक किसान प्रवीन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले जब धान की कटाई हुई तब जमीन में हल्का सा ऊपर शिवलिंग दिख रहा था लेकिन कुछ दिन बाद अचानक लगभग डेढ़ फीट जमीन से ऊपर आ गया जैंसे जैंसे ग्रामीणो को खबर मिली वहां हर हर महादेव के के जयकारे गूंजने लगे दृर दूर से यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और ग्रामीण खासकर महिलाओं का तो पूंछो ही मत बड़ी संख्या में सुबह से शाम तक भक्तों का रेला लग रहा है।
श्री साहू ने कहा कि यह महादेव का चमत्कार भी है और आशीर्वाद भी आपस मे सलाह मशविरा कर आगे मन्दिर की योजना बनाने की बात भी उन्होंने कही।
विधायक ने टेका माथा बोलीं हर हर महादेव
सूचना मिलते ही धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा उनके साथ अंकित तिवारी व धरसीवा उपसरपंच साहिल खान भी भूगर्भ से स्वतः ऊपर आये शिवलिंग के दर्शन करने पहुचे विधायक श्रीमती शर्मा ने पुष्प अर्पित कर माथा टेका इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयंभू है शिवलिंग ये महादेव का आशीर्वाद है इस गांव ही नहीं अपितु हमारे पूरे धरसीवा विधासभा व राज्य के लिए भगवान का आशीर्वाद है सुख शांति सम्रद्धि दिनों दिन ओर बढ़ेगी यहिं संकेत लग रहा है