रायसेन । जिले की बेगमगंज शहर में शादी समारोह में दो युवकों के बीच मामूली बात पर हुए विवाद पर एक युवक को तमंचे से गोली मार दी जो उसके गले में लगकर आर पार हो गई। घायल को तत्काल सिविल अस्पताल बेगमगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया है ।
बेगमगंज पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग सिविल अस्पताल में घायल को देखने के लिए पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार बेगमगंज के मुकरबा रोड स्थित मेजबानी शादी गार्डन मैं जैद खान और तब्बू खान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी गाली गलौज होने पर लोगों द्वारा बीच-बचाव कर दिया गया जाते-जाते तब्बू खान धमकी देकर गया कभी आते हैं फिर बताते हैं। शादी समारोह में हंगामा खड़ा न हो इसी समझाइश पर जैद खान को वहां से रवाना कर दिया जैद खान विवाद टालने के लिए वहां से सीधे अपने दोस्त के पास किला मोहल्ला जा रहा था कि किले के रास्ते पर तब्बू का भाई अजहर मिल गया और उसने पूछा कि तुम्हारा कोई विवाद हो गया मेरे भाई से, उसने उसे वहां रोक लिया और तब्बू को फोन लगा दिया तब वहां से तब्बू अन्य कुछ लोगों के साथ बाइक से आया और ज़ैद खान के साथ मारपीट करते हुए तमंचे से उसके गले में गोली मार दी यह तो अच्छा हुआ कि गोली थोड़े साइड से लगी और आर पार हो गई गोली मारकर उक्त सभी युवक वहां से भाग गए तब घायल को सिविल अस्पताल बेगमगंज लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। घटना रात करीब 9:30 बजे की है। सूचना मिलने पर बेगमगंज पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और घायल के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861