भोपाल ।करुणाधाम आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन बड़े गुरुदेव श्री 1008 बालगोविंद जी शांडिल्य महाराज के 94वें जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल सनातन धर्म चेतना रैली का आयोजन 15 दिसम्बर को किया गया है। पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज ने बताया कि रैली लोगों को अपनी परम्पराओं और धर्म से अवगत कराने में सहायक सिद्ध होगी। रैली में सनातन संस्कार का वैज्ञानिक पक्ष रखते हुए जानकारी दी जायेगी।
रैली मार्ग
रैली बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) स्थित विसर्जन घाट से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। बैरागढ़ घाट से चंचल चौराहा, संत हिरदाराम जी की कुटिया, लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा/कलेक्ट्रेट, नर्मदा स्वीट्स, भवानी चौक माता मंदिर, कमला पार्क हनुमान मंदिर, पॉलेटेक्निक चौराहा, बाणगंगा पीतल मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड नम्बर-1, सेकेण्ड स्टॉप मार्केट, प्लेटिनम प्लॉजा माता मंदिर, गीतांजलि चौराहा, वैशाली नगर तिराहा, नेहरू नगर चौराहा, गुरुदेव करुणाधाम आश्रम मार्ग चौराहा होकर शाम 7 बजे करुणाधाम आश्रम पहुँचेगी।
जगह-जगह होगा स्वागत
रैली में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाये रहेंगे। रैली में धर्म ध्वज, रथ, सनातन चेतना का संदेश देने वाले एलईउी डिस्प्ले आदि शामिल होंगे। विभिन्न चौराहों पर धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।
जन्मोत्सव 16 दिसंबर के कार्यक्रम
जन्मोत्सव के दिन 16 दिसंबर को प्रातः 6 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है. प्रभात फेरी करुणाधाम आश्रम से निकाली जाएगी. इसी दिन शाम को 6 बजे ब्रह्मलीन गुरुदेव के श्रीविग्रह का महाभिषेक किया जाएगा. इसके बाद गुरु चालीसा, गुरु पूजन और भजन आयोजित किए जाएंगे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861