गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूढ़ेबालाजी पर एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माला पहना कर शिविर की शुरुआत की। उक्त शिविर में महिला बाल विकास अधिकारी श्री आरबी गोयल परियोजना अधिकारी, श्री मनोज भारद्वाज, क्षेत्रीय पार्षद लालाराम लोधा, पेंशनर संघ के अध्यक्ष, श्री घनश्याम श्रीवास्तव, श्री बीजी श्रीवास्तव, श्री कमलेश श्रीवास्तव श्री सीताराम ब्रह्मभट्ट, श्री आकाश प्रजापति, श्री रविंद्र कुशवाह, श्री वीरेन्द्र रजक श्री विनोद कुमार शर्मा श्री सौरभ रघुवंशी श्री दीपक नाखरे, श्री मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉ० राजेश दिवाकर द्वारा 215 से अधिक रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया एवम औषधि प्रदाय की गई। 180 रोगियों की हाइपरटेंशन एवम डायबिटीज की जांच की गई। जिसमें 20, डायबिटीज के 30 हाइपरटेंशन के नए रोगी पाए गए । 20 लोगो के ब्लड सैंपल आउट सोर्स से भेजे गए श्री आनंद ओझा द्वारा नि:शुल्क दवाई दी गई। इसके अलावा लकवे, हृदय रोगियों की जांच भी की गई। उक्त अवसर परस्टाफ नर्स श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा सभी रोगियों को दवाएं वितरित की गई एवं स्टाफ नर्स वर्षा कटरे द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ आभा आईडी कार्ड भी बनाए गए। स्टाफ नर्स प्रियंका मरावी द्वारा सभी रोगियों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई साथ ही में श्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा सभी रोगियों की मलेरिया की जांच की गई।