Let’s travel together.
nagar parisad bareli

बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए 17 घंटे से रेस्क्यू जारी

0 47

 

बैतूल से तारकेश्वर शर्मा

बैतूल जिले के मांडवी में हुई है. मंगलवार शाम को बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है 3 साल से बोरवेल खुला पड़ा था. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.


पिता ने की मार्मिक अपील
परिवार में इकलौता बेटा तन्मय तीसरी क्लास में पढ़ता है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे के पिता बोले बोरवेल न खुला होता तो बेटा न गिरता. उन्होंने मार्मिक अपील की है कि कोई बोरवेल अपना खुला न छोड़े. तन्मय के पिता सुनील साहू बोले- गांव नानक चौहान के खेत का बोरवेल खुला हुआ पड़ा था. इस कारण ये हादसा हुआ है.

बच्चे के चाचा ने कहा खुला पड़ा था बोरबेल
तन्मय के चचा राजेश साहू कहना है कि गांव के नानक चौहान के खेत मे सूखा बोरबेल तीन साल से पड़ा हुआ है. शाम पांच बजे बच्चे छुपा छुपाई खेल रहे थे इसी दौरान तन्मय उस में गिर गया. खुला पड़ा बोरबेल नियमों को अनदेखा कर तीन साल से ऐसी घटना को आमंत्रण दे रहा था.


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंगलवार शाम 5 बजे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. 4 पोकलेन मशीन से बोरवेल के पैरलर गड्ढा खोदने की कोशिश की जा रही है. बीच में पत्थर आने के कारण रेस्क्यू में देरी हो रही है.
मासूम तन्मय का नहीं है कोई मूवमेंट
बोरवेल में गिरे बच्चे का कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा कहना है कि तन्मय का कोई मूवमेंट नहीं है. रेस्क्यू में बाधक पत्थर की चट्टाने बन रही है. कैमरे से बच्चे को ट्रैक किया गया. लगभग 55 फिट नीचे बच्चा फंसा हुआ हैं. तीन जिलों की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811