नर्मदा तट अनघोरा में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव,क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल हुए कार्यक्रम में शामिल
उदयपुरा रायसेन। नर्मदा तट अनघोरा में चल रहे श्री शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस पर गीता जयंती महोत्सव बहुत ही हर्ष पूर्वक मनाई गई । जिसमें ग्राम में गीता ग्रन्थ यात्रा निकाली गई । यात्रा में कथा व्यास स्वामी श्री नित्यानंद गिरी जी महाराज , क्षेत्रीय विद्यमान जन, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल एवं ग्रामवासी, क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
यात्रा के बाद श्री शिव महापुराण की कथा में श्रीमद्भागवत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि हम सभी शिव महापुराण के दौरान गीता जयंती महोत्सव मना रहे हैं । स्वामी जी ने कहा कि अगर केवल हम गीता ग्रन्थ को जीवन में उतार लें , तो किसी और कि जरुरत नहीं , नर को नारायण से मिलाने का द्वार है गीता ग्रन्थ , साधक की हर जिज्ञासा का समाधान गीता जी में मिलता है । स्वामी जी ने कहा कि सभी भगवत प्रेमीयो और साधकों को गीता जी के उपदेशो को जीवन में उतारना चाहिए ।