मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन
उदयपुरा के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम संस्थान एमडीबीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 26 नवंबर संविधान स्थापना दिवस के अंतर्गत संविधान सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन मेकिंग कंपटीशन और साथ ही ऐसे राइटिंग कंपटीशन प्रमुख थी जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को आज शाला परिसर में सम्मानित किया।
न्यायालय उदयपुरा के न्यायधीश जस्टिस वरुण चौहान एवं थाना उदयपुरा के प्रभारी टीआई एम एल भाटी ने उपस्थित होकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर शील्ड देकर और साथ ही प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जस्टिस वरुण चौहान ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कराकर सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई इसके साथ ही वार्तालाप करके कानून के विभिन्न पहलुओं को सारगर्भित अंदाज में समझाया, वहीं थाना प्रभारी टीआई महोदय एम एल भाटी जी ने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों एवं यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला
स्कूल संचालक व प्राचार्य विकास वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों की कलात्मक कृतियों को सराह कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|