Let’s travel together.
Ad

एमडीबीएम स्कूल में न्यायाधीश ने संविधान सप्ताह की प्रतियोगिताओं के विनर्स को सम्मानित किया

0 61

मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन

उदयपुरा के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम संस्थान एमडीबीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 26 नवंबर संविधान स्थापना दिवस के अंतर्गत संविधान सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन मेकिंग कंपटीशन और साथ ही ऐसे राइटिंग कंपटीशन प्रमुख थी जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को आज शाला परिसर में सम्मानित किया।

न्यायालय उदयपुरा के न्यायधीश जस्टिस वरुण चौहान  एवं थाना उदयपुरा के प्रभारी टीआई एम एल भाटी  ने उपस्थित होकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर शील्ड देकर और साथ ही प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही जस्टिस वरुण चौहान ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कराकर सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई इसके साथ ही वार्तालाप करके कानून के विभिन्न पहलुओं को सारगर्भित अंदाज में समझाया, वहीं थाना प्रभारी टीआई महोदय एम एल भाटी जी ने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों एवं यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला

स्कूल संचालक व प्राचार्य  विकास वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों की कलात्मक कृतियों को सराह कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811