रायसेन। 3 दिसंबर मार्गशीर्ष शुक्ल मोक्षदा एकादशी को संस्कृत भारती रायसेन द्वारा अर्थ आईटीआई ताजपुर महल रोड रायसेन में गीता जयंती मनाई जा रही है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेश चतुर्वेदी करेंगे। तथा मुख्य अतिथि के रुप में श्री दौलत सिंह कुशवाहा सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक,सारस्वत अतिथि के रुप में श्री तोरन सिंह विश्वकर्मा गीता के महत्व पर अपने विचार रखेंगे|
03 दिसंबर को ही श्रीमद भगवद गीता की 5159 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। सनातन धर्म में गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। गीता के 700 श्लोकों में जीवन ही हर समस्या का समाधान है, जो सभी मनुष्यों को कभी न कभी महसूस ज़रूर होता है। इसमें कुल 18 अध्याय हैं और महाभारत का युद्ध भी 18 दिनों तक चला था।
न्यूज सोर्स-पं.ब्रजभूषण तिवारी रायसेन