रामभरोसे विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
66 वी शालेय हॉकी प्रतियोगिता अंडर-17 बालक बालिका भोपाल मेजर ध्यान चंद स्टेडियम हॉकी आयोजित हुई दिनांक 30,11,2022 रायसेन जिला बालिका बनी विजेता फाइनल में 2,0 से हराया सेमीफाइनल में सीहोर को 8,0 से हराया बने रायसेन बनाओ उप विजेता बालिका फाइनल में गोल बंदना यादव ने एक मारा दूसरा प्रेरणा ने मारा
रायसेन मंडीदीप के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला शिक्षा अधिकारी एम.एल. राठौरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी ( शिक्षा विभाग) राजेश यादव, प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर व नरेंद्र सेन संध्या मेहरा खिलाड़ियों को बधाई दी है ।