सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण“ के अंतर्गत 3.50 लाख नवीन आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त का वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने पीएम आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री का हितग्राहियों के नाम पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्वीकृति पत्र, हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि सभी का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो जहां वह अपने परिवार के साथ आराम से रह सके। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी जिनके मकान स्वीकृत नहीं हुए हैं, वह चिंता ना करें। सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
वही सीईओ रश्मि चौहान द्वारा बताया गया कि सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत 346 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त के स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।