रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विदिशा विभाग संयोजक शुभम उपाध्याय , नव निर्वाचित प्रांत जनजाति सह प्रमुख राजा आदिवासी जी, ने बताया है भगबान बिरसा मुंडा जी का जन्म एक छोटे
से किसान परिवार में हुआ था उन्होंने मुंडा सेना की स्थापना की थी और 18 सो 95 ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उलगुलान का आगाज कर दिया था और ब्रिटिश सरकार के सैनिकों को तीर कमान के दम पर धूल चटा दी थी जनजाति समाज का गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी को माना जाता है देश की आजादी की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका भगवान बिरसा मुंडा जी ने निभाई थी आज उन्हें माल्यार्पण करते हुए याद किया गया जिसमें प्रांत कार्यकारणी सदस्य अश्वनी पटेल , संजना धाकड़ , सलोनी भदौरिया , अमर चौदरी, सुमित धाकड़ ,विकास सेन, उपस्थित । आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।