स्मार्ट मीटर एवं बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस जनों ने किया प्रभावी आंदोलन
नितिन गुप्ता देवास
देवास शहर में विद्युत मंडल के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से विद्युत उपभोक्ता के यहां हजारों रुपए के बिजली के बिल आ रहे हैं जिसको लेकर शहर के लोगों में आक्रोश है । इसी को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने जवाहर चौक से एक रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन नंदकिशोर पोरवाल ने किया। जिसमें मांग की है कि तत्काल ही बिजली को लेकर पुरानी व्यवस्था की जाए, लोगों को फिर से पेपर के बिल दिए जाए, किसी की भी बिजली नहीं काटी जाए, बिलो की राशि किश्तों में ली जाए, स्मार्ट मीटर में आ रही शिकायत का निराकरण किया जाए। वही सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने देवास शहर को एक प्रयोगशाला के रूप में रख लिया है। प्रदेश में सबसे पहले स्मार्ट मीटर देवास में लगाए गए हैं जबकि इंदौर-उज्जैन जैसे शहरों में आज तक के स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह के बाद यह मीटर भी हटा दिए जाएंगे। उनकी जगह प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। श्री चौधरी ने अधिकारियों को चेताया कि देवास शहर में शीघ्र ही पुरानी पद्धति के अनुसार बिजली के पेपर वाले बिल नहीं दिए गए, लोगों की बिजली काटी गई तो हमे सड़कों पर आकर और उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। श्री चोधरी ने ऐसे कई ज्वलनशील मुद्दे को लेकर सांसद विधायक की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए कि आज लोग परेशान है जब वे चुप क्यों है।
इसी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा, तंवर सिंह चौहान, रितेश त्रिपाठी, विश्वजीत सिंह चौहान, अनिल गोस्वामी, डॉक्टर गजेंद्र तोमर, खलील अहमद, विक्रम मुकाती आदि ने संबोधित किया है। संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार एजाज शेख ने माना। आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन, रेखा वर्मा, पंडित जयप्रकाश शास्त्री, जितेन्द्रसिंह मोंटू, संजय कहार, जितेन्द्रसिंह गौड़, दिग्विजय सिंह झाला, दीपेश कानूनगो, इम्तियाज शेख भल्लू, विक्रम पटेल गोवर्धन देसाई, पोपसिंह परिहार, दिलीपसिंह बजेपुर, मोहित शर्मा मोनू, नरेन्द्र यादव, विशाल यादव, लक्की मक्कड़, मलखान देवड़ा, डॉ. गजेन्द्र तोमर, श्रीराम सहानी, कलाबाई, चमेली बाई, ईशान राणा, वसीम हुसैन, शकील लक्की, वीरेन्द्र परदेसी, अर्जुन मारू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व महिलाएं उपस्थिति जो अपने हाथों में बिजली बिल एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में लिखे स्लोगन के बोर्ड लेकर चल रही थी।