सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रविवार के दिन आग से बचाव को लेकर अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण सांची ब्लॉक के दीवानगंज सरकारी अस्पतालकर्मियों को दिया गया। आग लगने के बाद कैसे काबू पाया जाए इसके बारे में बताया गया। आगजनी के दौरान भगदड़ न मचाते हुए कैसे सुरक्षित रहना है इसके बारे में भी बताया गया। और बताया कि आग लगने के बाद भगदड़ नहीं मचाना चाहिए। इस दौरान मरीजों को बारी-बारी से बाहर के तरफ निकालते हुए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करना चाहिए। अग्निशमन यंत्र में लगे कैप को हटाते हुए इसका प्रयोग करना चाहिए। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू नहीं होने की दशा में तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देना चाहिए। बताया कि आगजनी के दौरान किसी भी परिस्थिति में प्रवेश और निकास द्वार को अवरुद्ध नहीं करना चाहिए। अस्पताल स्टाफ को अग्निशमन यंत्र चलाकर इसकी जानकारी दी गई। दीवानगंज सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एके माथुर की मौजूदगी में अस्पताल के स्टाफ ने डेमो देकर स्वास्थ्यकर्मियों को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया।